Raipur News : गौ मांस के साथ पकड़ी गई महिला, गौ सेवकों की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Raipur News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गौ मांस मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 04:11 PM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 04:11 PM IST

3 Officers Suspended

रायपुर : Raipur News : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से गौ तस्करी और गौ मांस से जुड़ी कई ख़बरें लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गौ मांस मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं गौ मांस मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई और उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : Korba Crime News: युवक को जलते आग में दिया धक्का.. अस्पताल दाखिल, मुहर्रम का अलाव देखने पहुंचा था पीड़ित, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज..

महिला के पास से मिला 7 किलो गौ मांस

Raipur News :  मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। यहां खाल बाड़ा में एक महिला के पास गौ मांस रखे होने की सुचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय गौ सेवकों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की। गौ सेवको की शिकायत के बाद पुलिस की टीम जब जांच के लिए खाल बाड़ा पहुंची तो उसके भी होश उड़ गए। पुलिस की टीम ने महिला को गौ मांस के साथ हिरासत में लिया है और थाने लाकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने महिला के पास से लगभग 7 किलो गौ मांस जब्त किया है।

यह भी पढ़ें : Premanand Maharaj Se Kaise Mile : कैसे हो सकती है प्रेमानंद महाराज से मुलाकात? यहां जानें मिलने की पूरी प्रोसेस 

मंगलवार को कानून में हुए बदलाव

बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को ही गौ तस्करी के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए नए नियम लागू किए है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि, अब गौ तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर तस्करों को 7 साल की सजा साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी देना पड़ेगा। इसके साथ ही तस्करों को खुद ही साबित करना पड़ेगा की वो बेकसूर है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp