गैस गोदाम के पास इस हालत में मिली महिला, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
गैस गोदाम के पास इस हालत में मिली महिला, देखकर पुलिस भी रह गई दंग! Woman's body found in Bhakhara
धमतरी। Woman’s body found in Bhakhara नगर पंचायत भखारा में एचपी गैस गोदाम के पास खेत में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से ईलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही भखारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि एसपी गैस गोदाम के पास खेत में काम रहे मजदूरो ने खेत में एक महिला का शव देखा।
Woman’s body found in Bhakhara जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की माने तो शव की शिनाख्ती गातापार निवासी कुमारी बाई के रूप में हुई है और घटना स्थल से एक कीटनाशक का डिब्बा बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बता दे कि महिला के नाक के पास खून के निशान भी मिले है जिससे मौत संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Facebook



