Janjgir-Champa News: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, पास में पड़ा था 5 महीने का मासूम, नजारा देख भर आई लोगों की आंखे

Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा जिले में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला है और उस शव के पास से एक पांच महीने का बचा जीवित मिला है।

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2025 / 10:33 AM IST
,
Published Date: June 21, 2025 10:31 am IST
Janjgir-Champa News: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, पास में पड़ा था 5 महीने का मासूम, नजारा देख भर आई लोगों की आंखे
HIGHLIGHTS
  • रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला है।
  • शव के पास से एक पांच महीने का बचा जीवित मिला है।
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी और दिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला है और उस शव के पास से एक पांच महीने का बचा जीवित अवस्था में मिला है। महिला की लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।

यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2025: जमीन ही नहीं जल में भी संभव है योग.. महाकाल की नगरी में मां शिप्रा तैराक दल ने पेश की अनूठी मिसाल, देखें वीडियो 

महिला के शव के पास मिला बच्चा

Janjgir-Champa News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला अकलतरा के कोटमीसोनार गांव है। यहां गांव से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला। इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि, महिला एके शव के पास एक पांच महीने का बच्चा भी था जो जिंदा था। महिला का शव देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें: Hit And Run Case In Gwalior: फिर सामने आया हिट एंड रन का मामला… पूर्व पार्षद की गाड़ी की टक्कर से मां बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर 

पुलिस ने शुरू की जांच

Janjgir-Champa News: लाश मिलने की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इतना ही नहीं पुलिस की टीम ने बच्चे को अकलतरा CHC भेजा है। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि, महिला कौन है और उसने आत्महत्या क्यों की है।