Rajnandgaon Crime News: चाकूबाजी में युवक की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, आरोपियों के वाहन को किया आग के हवाले, थाने का किया घेराव

Rajnandgaon Crime News: राजनांदगांव के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के नवागांव में चाकू बाजी के चलते एक युवक की मौत हो गई।

  • Reported By: Alok Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 01:31 PM IST

Rajnandgaon Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजनांदगांव में चाकूबाजी में युवक की मौत और एक की हालत गंभीर।
  • नाराज ग्रामीणों ने आरोपियों के वाहन में आग लगाई।
  • ग्रामीणों ने चिखली थाने का घेराव भी किया है।

राजनांदगांव: Rajnandgaon Crime News: छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के नवागांव में चाकू बाजी के चलते एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज वार्ड के लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया। वहीं आरोपियों के वाहन को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: Sasur Makes Bahu’s MMS: भाजपा सांसद की बहन का बाथरूम में नहाते हुए ससुर ने बनाया वीडियो, बीच सड़क पर की मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

क्या है पूरा मामला?

Rajnandgaon Crime News:  बता दें कि, रविवार सुबह पुरानी रंजिश के मामले में शहर के मोतीपुर नवागांव क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन लोग अजय राजपूत के घर आये और विवाद करने लगे। उसके घर पर पत्थराव करने लगे। इसके बाद अजय राजपूत का भाई कुछ लोगों को लेकर अपने घर पहुंचा, तो आरोपी भाग गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद आरोपी रात लगभग 8 बजे कार और मोपेड फिर से अजय राजपूत के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इस झगड़े के बीच अजय के पिता किसन राजपूत को चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बीच उनका पड़ौसी रामेश ढीमर बीच बचाव करने आये तभी आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana: छत्तीसगढ़ में इन हितग्राहियों के खातों में पैसे ट्रांसफर.. CM साय ने जारी किये 1 करोड़ 83 लाख रुपये, आप भी चेक कर लें बैलेंस

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

Rajnandgaon Crime News:  इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की कार और मोपेड में आग लगा दी। घटना को लेकर अजय राजपूत ने कहा कि पुलिस ने दोपहर में कुछ आरोपियों को पकड़ा था, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद ही यह वारदात हुई। चाकू बाजी की इस घटना के बाद युवक की मौत होने से क्षेत्र लोगों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर काफी आक्रोश था। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में वार्ड की महिला और पुरुष ने पुलिस चिखली पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। इधर हत्या और आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस मामले में सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

राजनांदगांव में चाकूबाजी की घटना कहाँ हुई?

यह घटना राजनांदगांव के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के नवागांव (मोतीपुर नवागांव) में हुई।

चाकूबाजी की इस घटना में कितने लोग प्रभावित हुए?

इस घटना में एक युवक रामेश ढीमर की मौत हो गई और अजय राजपूत के पिता किसन राजपूत गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

चाकूबाजी की घटना की वजह क्या बताई जा रही है?

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह मामला पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

चाकूबाजी की वारदात के बाद लोगों ने क्या कदम उठाए?

गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के वाहन (कार और मोपेड) को आग के हवाले कर दिया और चिखली पुलिस चौकी का घेराव किया।

चाकूबाजी के आरोपियों पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।