Chakubaji In Durg: गौरी-गौरा में हुआ विवाद, युवक ने साथी पर किए चाकू से ताबड़तोड़ वार, हत्या की वारदात से मची सनसनी

Chakubaji In Durg: दुर्ग जिले में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 10:59 AM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 10:59 AM IST

Chakubaji In Durg/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • दुर्ग जिले में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
  • इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
  • पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Chakubaji In Durg: दुर्ग: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। यहां अपराधी आए दिन चोरी, लूट, हत्या, मारपीट और चाकूबाजी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी आरोपी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: Ratan Lal Dangi IPS: सीनियर IPS रतनलाल डांगी पर सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप.. जानें क्या है अफसर की सफाई..

क्या है मामला?

Chakubaji In Durg:  मिली जानकारी के अनुसार, यह वारदात नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा में हुई है। यहां दो लोग साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। इसके बाद दोनों गौरा-गौरी में पहुंचे और इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: Ambikapur News: बंद कमरे में इस हालत में मिले पति-पत्नी, नजारा देख उड़े लोगों के भी होश… बुलानी पड़ी पुलिस

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Chakubaji In Durg:  इस हमले में युवक की मौत हो गई। वहीं हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप गया। आस-पास के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।