Ambikapur News: बंद कमरे में इस हालत में मिले पति-पत्नी, नजारा देख उड़े लोगों के भी होश… बुलानी पड़ी पुलिस
अंबिकापुर के कुम्हरता गांव में एक दंपती की दर्दनाक मौत की खबर ने इलाके को हिला दिया है। पुलिस को घर के अंदर दोनों की लाशें मिलीं, आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24
- अंबिकापुर के कुम्हरता गांव में घर में दंपती की लाशें मिलीं।
- दंपती के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Ambikapur News: अंबिकापुर के कुम्हरता गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक घर के अंदर एक दंपती की लाशें पाई गईं हैं। इसके साथ ही दोनों पति-पत्नी के सिर पर चोट के स्पष्ट निशान मिले हैं, जिससे पुलिस को शक हो रहा है कि ये हत्या का मामला हो सकता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक कुम्हरता गांव में रहने वाले एक दंपती का कुछ दिन से पता नहीं चल रहा था और अचानक उनके घर से भी कोई संपर्क नहीं हो रहा था ना ही वो कई दिन से दिख रहे थे। पड़ोसियों की शिकायत पर जब पुलिस घर पहुंची तो अंदर दंपती की लाशें मिलीं। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जो बताता है कि उन्हें किसी भारी वस्तु या किसी और चीज़ से मारा गया हो सकता है और इसमें हत्या की पूरी संभावना साफ़ दिख रही है।
पुलिस की जाँच में क्या निकला?
पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और फ़िलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन पुलिस की टीम इस मामले को सुलझाने में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही ही पायेगा। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। गांव वाले इस वारदात से काफी डरे हुए और परेशान हैं और पुलिस से शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से भी सहयोग मांगा है ताकि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ा जा सके।

Facebook



