जिंदा को छत्तीसगढ़ की पहली टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र सौंपा गया

जिंदा को छत्तीसगढ़ की पहली टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र सौंपा गया

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 07:45 PM IST

रायपुर, 25 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के जिंदा को राज्य की पहली टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का दर्जा मिला है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जसीवाल ने शुक्रवार को जिंदा का दौरा किया और ग्राम पंचायत को गांव के टीबी मुक्त होने का प्रमाणपत्र सौंपा।

इस अवसर पर जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को छत्तीसगढ़ में गंभीरता से लागू किया गया है।

उन्होंने कहा कि टीबी, जिसे कभी एक गंभीर बीमारी माना जाता था, अब आधुनिक चिकित्सा, टीकों और जनभागीदारी की बदौलत नियंत्रण में है और लगभग समाप्त होने वाली है।

मंत्री ने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य अभियान की सफलता न केवल सरकारी प्रयासों से संभव है, बल्कि समाज की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिले में 84 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है, जो इस सामाजिक भागीदारी व प्रशासनिक सक्रियता का प्रमाण है।

बयान के अनुसार, राज्य में अब तक 4,016 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं।

गृह मंत्री शर्मा ने जिंदा ग्राम पंचायत को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह राज्य के लिए प्रेरणा बन गई है।

भाषा संजीव जोहेब

जोहेब