कार से 13 लाख 19 हजार जब्त, वाहन सवार नहीं पेश कर पाए वैधानिक दस्तावेज

कार से 13 लाख 19 हजार जब्त, वाहन सवार नहीं पेश कर पाए वैधानिक दस्तावेज

  •  
  • Publish Date - April 6, 2019 / 04:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

बेमेतरा। जिले में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चेकपोस्ट स्थापित कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान चेक पोस्ट कठिया में एक कार से 13 लाख 19 हजार रूपए नगद जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- DRDO प्रमुख ने पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को समझाया लॉजिक, जिसे दुन…

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे के मुताबिक निगरानी टीम ने एक कार को चेकिंग के लिए रोका था । वाहन चेकिंग के दौरान कार से 13 लाख 19 हजार जब्त किए गए है। कार सवार इस जब्त रकम को लेकर कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद रकम और वाहन सहित सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।