रायपुर। राजधानी में बीती रात 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय रहवासियों ने रिंग रोड पर स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया, जिसे मौजूद पुलिस अधिकारियो ने समझाइश के बाद रास्ता खुलवाया। पुलिस के मुताबिक सरोना चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक और उसका सहायक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय रहवासियो ने रिंगरोड पर चक्काजाम कर दिया औऱ स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें- राज्यसभा के लिए भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर लगाई मुहर,…
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने समझाइश के बाद रास्ता खुलवाया। फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर अज्ञात मृतक की शिनाख्त में जुटी है।
ये भी पढ़ें- सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- उन्हें बहुत समझ…
वही देर रात शहर के शद्दाणी दरबार के पास जगदलपुर जा रही मनीष ट्रेव्लर्स की तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे एक्टिवा सवार तीन अज्ञात युवक को टक्कर मारी जिससे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल युवक को कमलविहार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृत और घायल युवकों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल माना थाना पुलिस ने मामला दर्जकर अज्ञात युवकों की शिनाख्त में जुटी है।