नक्सली दहशत के बावजूद बस्तर में रिकॉर्ड मतदान, 66.4 प्रतिशत लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

नक्सली दहशत के बावजूद बस्तर में रिकॉर्ड मतदान, 66.4 प्रतिशत लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

  •  
  • Publish Date - April 13, 2019 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र बस्तर में पहले चरण का मतदान संपन्न होने दो दिन बाद एक बड़ी खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 में बस्तर सीट में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि इस चुनाव में बस्तर में 66.4 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो कि लोकसभा चुनाव 2009 और 2014 से कहीं ज्यादा है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जगदलपुर सीट पर सर्वाधिक 99.58 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। यहां कुल 95.51 फीसदी मतदान हुआ।

गौरतलब है कि बस्तर में पहले चरण के मतदान से पहले ही नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों की आईईडी की चपेट में आने से दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी साथ ही इस हमले में 4 जवान भी शहीद हो गए थे। वहीं, नक्सलियों ने चुनावी आगाज के साथ ही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। इन परिस्थितियों में भी मतदान के आंकड़े का इजाफा होना, बस्तर के लिए अच्छी खबर है।

वर्षवार मतदान का प्रतिशत

लोकसभा चुनाव 2004: 43.32 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव 2009: 47.33 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव 2014: 59.32 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव 2019: 65.04 प्रतिशत मतदान