इस मेडीकल कॉलेज में बढ़ाई गईं 70 सीटें, अगले सत्र से ही शुरु हो जाएंगे एडमिशन

इस मेडीकल कॉलेज में बढ़ाई गईं 70 सीटें, अगले सत्र से ही शुरु हो जाएंगे एडमिशन

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल। राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट्स को MCI ने एक बड़ी सौगात दी है। अब गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 180 सीटों से बढ़ाकर 250 कर दी गई हैं। कॉलेज की इन 250 सीटों पर 2020-21 के नए सत्र से ही एडमिशन शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस बोली- CM शिवराज सरकारी खर्चे पर कर रहे बीजेपी का प्रचार, चुनाव आयोग से की

जीएमसी प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज है जहां एमबीबीएस की सीटें 250 हो गई हैं। प्रदेश के सात निजी मेडिकल कॉलेजों में इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 250 सीटें हैं, बाकी निजी कॉलेजों में 150-150 सीटें हैं।

ये भी पढ़ें- चुनावी सभा में खाली कुर्सी देख पूर्व सीएम उमा भारती हुई नाराज, आयोजकों को

बता दें कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने 250 सीटें करने के लिए अगस्त में जीएमसी का निरीक्षण किया था। वहीं कॉलेज में सीटें बढने से कॉलेज प्रबंधन काफी खुश है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सीटें बढने से इस कॉलेज से एमबीबीएस करने वाले छात्रों को ज्यादा अवसर मिल सकेंगे।