भोपाल। राजधानी के कोलार में 9 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश दिए हैं। आदेश के तहत कोलार के वार्ड 80, 81, 82, 83, 84, 51, 52, 53 में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
Read More: नक्सली कब्जे से कोबरा कमांडो राकेश्वर की जल्द हो रिहाई, उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कही ये बात
राजधानी के कोलार इलाके के इन कंटेनमेंट जोन में करीब 2 लाख की आबादी रहती है । वहीं राजधानी में कोचिंग संस्थान 15 दिनों तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Read More: दिलशाद गार्डन के इंडस्ट्रियल एरिया में आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
इधर जबलपुर में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हाईकोर्ट में 15 और 16 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है। चीफ जस्टिस के निर्देश पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी किया है।
हाईकोर्ट में अब 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक अवकाश रहेगा, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर हाईकोर्ट के लिए ये आदेश जारी किया गया है। बता दें कि 10 से 14 और 17, 18 अप्रैल को पहले से ही अवकाश है।
नए निर्देशों के मुताबिक 9 अप्रैल के बाद अब 19 अप्रैल को हाईकोर्ट खुलेगा। बता दें कि हाईकोर्ट के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जारी निर्देशों के मुताबिक 15 और 16 अप्रैल के बदले 10 और 11 जून को हाईकोर्ट में कामकाज होगा।