महाअधिवक्ता कार्यालय कंटेनमेंट जोन घोषित, एक कर्मचारी में मिला कोरोना का संक्रमण, ऑफिस बंद

महाअधिवक्ता कार्यालय कंटेनमेंट जोन घोषित, एक कर्मचारी में मिला कोरोना का संक्रमण, ऑफिस बंद

  •  
  • Publish Date - July 5, 2020 / 02:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

बिलासपुर। लॉकडाउन खुलने के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसी क्रम में बिलासपुर स्थित महाअधिवक्ता कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

ये भी पढ़ें-राजधानी में मिले कोरोना संक्रमित 67 नए मरीज, 25 वीं बटालियन में भी ..

कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हाईकोर्ट का महाअधिवक्ता कार्यालय एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। महाअधिवक्ता कार्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में फिर हुए कई IPS और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबाद…

महाअधिवक्ता कार्यालय के सभी कर्मचारियों को ए होम क्वॉरंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि शनिवार को जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।