भूख हड़ताल पर बैठेंगे अमित जोगी, जन्मदिन पर सीएम भूपेश बघेल से मांगा युवाओं के लिए तोहफा, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर करेंगे प्रदर्शन

भूख हड़ताल पर बैठेंगे अमित जोगी, जन्मदिन पर सीएम भूपेश बघेल से मांगा युवाओं के लिए तोहफा, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर करेंगे प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - August 23, 2020 / 03:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर। JCCJ नेता अमित जोगी आज भूख हड़ताल करेंगे। अमित जोगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रदर्शन करेंगे। अमित जोगी युवाओं की विभिन्न मांगों को लेकर आज भूख हड़ताल करेंगे। अमित जोगी अपने रायपुर स्थित निवास सागौन बंगला में दोपहर 12 बजे से अकेले ही भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

ये भी पढ़ें-सीएम भूपेश बघेल का आज जन्मदिन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वीकार करेंगे बधाई,

इससे पहले अमित जोगी ने कहा कि उनकी मांगों में युवाओं को नौकरी, नियमितिकरण और भर्ती मुख्य रुप से शामिल है। सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर अमित ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अपने जन्म दिन के दिन युवाओं को निराश नहीं करेंगे और उनकी मांगों को जरूर मान लेंगे।

ये भी पढ़ें-विवाह का आमंत्रण ना मिलने से नाराज़ हो गए थे भगवान गणेश, फिर चूहों ने

शनिवार को शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था। बता दें कि 14 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया बीते साल से अटकी हुई है ।