गुना: पूरी दुनिया जहां एक ओर महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान कर रही है वहीं, दूसरीे ओर मध्यप्रदेश के गुना जिले के कंजई गांव में दबंगों ने आदिवासी महिला सरपंच से गाली-गालौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मामले में महिला सरपंच ने दबंगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
Read More: 3 सराफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, कर चोरों में हड़कंप की स्थिति
मिली जानकारी के अनुसार गुना के मकसुदनगढ़ क्षेत्र के कंजई गांव की महिला सरपंच नल जल योजना के तहत ट्यूबवेल लगवा रही थी। इसी दौरान वहां गांव के कुछ दबंग आए और काम को रोकने कहा। जब सरपंच ने काम बंद करने से इनकार किया तो दबंग बौखला उठे और गाली गलौच करते हुए महिला पर बंदूक टिका दिया। दबंगों ने सरपंच को धमकी देते हुए कहा कि अगर अपनी मर्जी से कोई भी काम किया तो जान से हाथ धो बैठोगी।
Read More: MLA डॉ नरोत्तम मिश्रा ने 100 करोड़ रुपए के शहरी गैस वितरण परियोजना का किया शिलान्यास