रायपुर । लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज दसवी और बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राजधानी रायपुर की 12 वीं कक्षा की छात्रा आयशा अंजुम को मेरिट लिस्ट में 7 वां स्थान मिला है। आयशा अंजुम राजधानी रायपुर के माता सुंदरी स्कूल में पढ़ती है। आयशा अंजुम को 95.60 प्रतिशत अंक मिले हैं।
ये भी पढ़ें- प्रदेश की राजधानी में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, स्वस्थ होकर ड…
आज सुबह ठीक 11 बजे दसवीं और बारहवी के साथ हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम के परिणाम जारी किए गए हैं। सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नतीजे जारी किए हैं। 10 वीं में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया है। प्रज्ञा कश्यप ने सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं। 12 वी में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है। दसवीं में दूसरे स्थान पर प्रशंसा राजपूत ने 99.33 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर बालोद की भारती यादव ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं बारहवीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है,उन्हें 97.80 अंक प्राप्त किए हैं । दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रिया अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, श्रिया टॉप लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर तनु यादव ने 96.60 अंक प्राप्त किए हैं।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए दसवी- बारहवीं की परीक्षा…
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटकर प्रदेश के छात्रों को परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- बच्चों ! आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी हो रहे हैं। आप सबको मेरी ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएं।
साथ ही कहना चाहता हूं कि परिणाम से पहले मेरा भी चिंता भाव वही रहता था जो इस वक़्त आपका है, हमारे प्रयास भिन्न हो..सकते हैं, उसके आधार पर हमारे परिणाम भी भिन्न होते हैं।
लेकिन परिणाम अपेक्षा के अनुरूप न आना आपकी मेहनत पर प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं लगाता बल्कि प्रेरित करता है कि मेहनत की सही दिशा को हमें ढ़ूढना है। इसलिए परिणाम जो कुछ भी आए उसी स्वीकार कर आगे बढ़ें, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।
बता दें कि आज दसवीं के 3 लाख 92 हजार तो 12वीं के 2 लाख 70 हजार परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं।
आपको बता दें कि 2 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं 20 मार्च तक ही हो पाईं थी, जिसके बाद कोरोना के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि मई के पहले सप्ताह में दोबारा परीक्षा की तारीखों की घोषणा हुई थी, लेकिन हालात को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी, जिसके बाद राज्य शासन की ओर से 13 मई को परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया गया था ।