Congress Review Meeting
रायपुर। Congress Review Meeting छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद आज दिल्ली में समीक्षा बैठक हुई है। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल हुए। जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर लौट गए है। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विस चुनाव के रिजल्ट की समीक्षा हुई। आगामी लोकसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद प्रभारी सैलजा ने जानकारी दी है।
Congress review meeting पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि कल बीजेपी की विधायक दल की बैठक होने वाली है। छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री कौन बन रहा है हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तीनों राज्यों में KBC की तरह सवाल घूम रहा है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद अब सीएम चेहरे को लेकर लगातार मंथन जारी है। अब तक नए सीएम को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं।