भोपाल। राजधानी में छुट्टी वाले दिन भी बिजली बिल जमा हो सकेंगे। बता दें कि शनिवार और रविवार को भी अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की सुविधा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने दी है। 30 और 31 अक्टूबर को उपभोक्ता ऑनलाइन तरीके से भी भुगतान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कांकेर मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों के लिए NMC की मिली सशर्त मंजूरी, कोरबा व महासमुंद का एप्लीकेशन हुआ अमान्य
बता दें कि 30 अक्टूबर को शनिवार और 31 अक्टूबर को रविवार है। इसके चलते सरकारी छुट्टी रहेगी, लेकिन कंपनी ने सभी बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: आदिवासी महोत्सव…क्यों रुठी बीजेपी..आरोप-प्रत्यारोप करने और सवाल उठाने से किसे क्या हासिल होगा?
यहां जमा करा सकेंगे बिजली
भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण व उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय, दानिश नगर, मिसरोद और मंडीदीप में बिल भुगतान केंद्रों को छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खोलने का फैसला लिया गया है। उपभोक्ता राजधानी के जोनल ऑफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित एटीपी मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रचार थमा…खेला अभी बाकी है! प्रचार के युद्ध में किसको बढ़त मिली और आखिरी वक्त में कौन बदलेगा पासा?