चित्रकोट। जगदलपुर से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में भानपुरी थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। ग्राम सोनारपाल के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- सेना का बड़ा खुलासा: मुठभेड़ में ढेर हुआ पुलवामा हमले का मास्टर माइंड मुदासिर, 21 दिन में 18
जानकारी के अनुसार सोनारपाल निवासी 35 वर्षीय सुकलू नाग अपनी बाइक पर सवार होकर बस्तर टिकनपाल की ओर से आ रहा था। जगदलपुर की ओर से रायपुर जा रही आंध्र प्रदेश की ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बाइक चालक को टक्कर मार दी। इस घटना में जहां बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक पलट गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट के बाद लोगों ने कुछ देर के लिए जाम भी लगा दिया, मौके पर पुलिस ने जाम खुलवाया और आरोपी ट्रक चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है।