BJP की सक्रियता से कांग्रेस में हलचल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कही बड़ी बात

BJP की सक्रियता से कांग्रेस में हलचल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कही बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। BJP की सक्रियता से कांग्रेस में  हलचल बढ़ गई है। इसको लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान सामने आया है।

ये भी पढ़ें: 
बीजेपी की बैठक में कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तय, ‘स…

मोहन मरकाम ने कहा कि BJP से निपटने कांग्रेस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देगी । प्रदेश,जिला, ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग कैंप का  आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें
विमान में सरेआम ये काम करने लगे कपल, यात्री न देख ले एयर होस्टेस ने डाल दिया दोनों पर कंबल
 

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहाकि संगठन के कामकाज को आगे बढ़ाने रणनीति  तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें: डॉक्टर के भेष में हनुमान, कोरोना से मुक्ति दिलाने ब…

टूलकिट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर के विरोध बीजेपी ने सरकार पर जमकर हमला बोला था, वहीं आज भी बीजेपी की सक्रियाता जारी रही।   BJP मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रभारियों की आयोजित बैठक हुई, आज BJP प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी शिवप्रकाश बैठक ले रहे थे। ‘सेवा ही संगठन’ और मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को लेकर यहां चर्चा की गई है। 

ये भी पढ़ें: रायुपर को 100 बिस्तर वाले अस्पताल की सौगात, वेदांता केयर्स फील्ड हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भी शामिल रहे। BJP में संगठन संरचना को पूरा करने पर फिर जोर दिया गया है, BJYM में बची नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई है, जल्द नियुक्ति के निर्देश दिए गए हैं, ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के तहत BJYM 29 मई को प्रदेशभर में रक्तदान करेगी। BJP अनुसूचित जाति मोर्चा 31 मई से गांवों में स्वच्छता अभियान चलाएगी।

ये भी पढ़ें: कोरोना की चुनौतियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 3%, …

BJP मोर्चा-प्रकोष्ठ की बैठक के बाद कई BJP नेताओं ने प्रदेश प्रभारी शिवप्रकाश से मुलाकात की जिसमें धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडे, महेश गागड़ा, सच्चिदानंद उपासने ने मुलाकात की।