भाजपा ने पूर्व सांसद को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, सिंधिया और तुलसी सिलावट के खिलाफ बयानबाजी पड़ी भारी

भाजपा ने पूर्व सांसद को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, सिंधिया और तुलसी सिलावट के खिलाफ बयानबाजी पड़ी भारी

  •  
  • Publish Date - May 27, 2020 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

भोपाल: कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में एक बार फिर सियासी सरगर्मी चरम पर है। एक ओर जहां शिवराज कैबिनेट के विस्तार की अटकलें जोरों पर है, तो वहीं दूसरी ओर उपचुनाव की भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि 31 मई तक शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों का नाम तय हो जाएगा। इसी बीच प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि भाजपा ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Read More: नई भर्ती, पदोन्नति, वेतन वृद्धि पर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, ट्रांसफर, वाहनों की खरीदी और विदेश यात्रा पर लगाई रोक

बताया जा रहा है कि बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू को एक नोटिस जारी कर भाजपा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के खिलाफ बयान देने के मामले को लेकर जवाब मांगा था। लेकिन पूर्व सांसद गुड्डू ने निर्धारित समय सीमा पर जवाब नहीं दिया। इसके बाद पार्टी ने गुड्डू के खिलाफ कड़ा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Read More: असीरगढ़ के जंगलों में आज भी ज़िंदा भटक रहा अश्वत्थामा ! मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर पड़ती है सूर्य की पहली किरण

वहीं दूसरी ओर गुड्डू के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। उन्होंने बीते दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने की मंशा बना रहे हैं।

Read More: भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना, मूर्ति बनाने की खबर पर सोनू सूद का रिएक्शन