बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, “इस हाथ ले और उस हाथ दे” का चल रहा खेल

बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, "इस हाथ ले और उस हाथ दे" का चल रहा खेल

  •  
  • Publish Date - July 13, 2020 / 04:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

जबलपुर। मंत्रियों को बंटवारे के बाद बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधा है। प्रद्युम्न लोधी के बहाने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर विश्नोई ने तंज कसा है।

ये भी पढ़ें- डगमगाई गहलोत की कुर्सी! निर्दलीय और कांग्रेस के 30 MLA सचिन पायलट क…

बीजेपी विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीति में ‘इस हाथ ले और उस हाथ दे” का खेल चल रहा है। आज ना सरकार गिराना ना बचाना फिर क्यों ये खेल किया गया है। विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं । जनता को जवाब दें या कार्यकर्ताओं को संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाएं ।

ये भी पढ़ें- ‘एक साल तक तुम्हें यहीं खड़ा रख सकता हूं’, मंत्री के बेटे ने महिला …

बता दें कि बड़ा मलेहरा से कांग्रेस विधायक को बीजेपी ज्वाइन कराकर नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं। भाजपा विधायक अजय विश्नोई मंत्री ना बनाए से नाराज़ चल रहे हैं ।