भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। पाढ़ी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीद रही है, अभी तक लगभग 20 लाख से अधिक किसानों ने 54 लाख मैट्रिक टन धान बेचा है, ऐसे समय में भाजपा के नेता किसान विरोधी काला कानून से जनता का ध्यान हटाने के लिए छत्तीसगढ़ में किसानों के धान खरीदी के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और किसानों के शुभचिंतक होने का ढोंग कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ें- बासमती धान और शरबती गेहूं को जीआई टैग मिलने का रास्ता साफ, आपत्ति हटने के बाद कृषि
पाढ़ी ने कहा कि भाजपा जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रही है । सुनील बबला पाढ़ी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के किसान विरोधी, गरीब विरोधी, मजदूर विरोधी चरित्र को बखूबी समझती है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अमेरिका में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का किया आह्वान, पुलिस एवं ट्रंप समर्थकों
वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धान खरीदी पर भाजपा के नेता लगातार झूठ का सहारा ले रहे हैं। किसानों के हित में ठोस काम करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा झूठ का प्रचार करने में जुटी है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों और धान का सम्मान किया है । कांग्रेस सरकार ने पहले साल में 80 लाख टन से अधिक और दूसरे साल में 83 लाख टन धान की खरीदी की है। भाजपा की 15 साल की सरकार में केवल 15 लाख से भी कम किसानों से औसत 50 लाख टन धान ही प्रतिवर्ष खरीदा जाता था । इस साल 21लाख 50 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन हो चुका है। कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया जो भाजपा से कभी नहीं सोचा था। पत्रकार वार्ता में पार्षद मनीष योगी, पार्षद पंकज वाधवानी, नरेंद्र कुलदीप, हितेश तिवारी, विजय धामेचा, भी मौजूद थे।