लोकसभा में भी बीजेपी का खेल बिगाड़ेगी सपाक्स, बड़े नेताओं के खिलाफ खड़ा करेगी उम्मीदवार

लोकसभा में भी बीजेपी का खेल बिगाड़ेगी सपाक्स, बड़े नेताओं के खिलाफ खड़ा करेगी उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - March 27, 2019 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

मंदसौर। विधानसभा में बीजेपी का खेल बिगाड़ चुकी सपाक्स अब लोकसभा में अपने उम्मीदवार उतारेगी। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में आरक्षण के विरोध मे भाजपा को सत्ता से बाहर करवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्पाक्स पार्टी ने एक बार फिर लोकसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने गिरिराज सिंह को दिया आश्वासन, बेगूसराय सीट पर हम सब आपके साथ

मंदसौर मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने कहा है की उनकी पार्टी मध्यप्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित ग्यारह राज्यों की 45 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी ।
सपाक्स बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारेगी।

ये भी पढ़ें-बीजेपी से कांग्रेस में आए सरताज सिंह ने अपनी पार्टी पर उठाए सवाल, कहा-यहां केवल चुनाव के

सपाक्स पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राहुल और सोनिया गांधी जैसे दिग्गज नेताओं के सामने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी । सपाक्स पार्टी ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की वकालत करते हुए किसानों को 35 फीसदी आरक्षण देने की मांग भी की है ।