कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के BMHRC अस्पताल के अधिग्रहण को चुनौती, हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के BMHRC अस्पताल के अधिग्रहण को चुनौती, हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब

  •  
  • Publish Date - April 15, 2020 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

जबलपुर । कोरोना के मरीजों के लिए भोपाल के BMHRC अस्पताल के अधिग्रहण को जबलपुर हाईकोर्ट मे चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले पर सुनवाई हुई ।

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, चार युवकों ने बरसाई ताबड…

इस मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र, राज्य सरकार और BMHRC अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। इस प्रकऱण की अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी ।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, कृषि कार्य और मैकेनिक वर्क सहित इ…

हाईकोर्ट ने शासन ने हलफनामे पर जवाब मांगा है। ये पिटीशन भोपाल ग्रुप फ़ॉर एक्शन की ओर से दायर की गई है। याचिका में भोपाल गैस कांड के इलाजरत मरीजों को अस्पताल से हटाए जाने का जिक्र करते हुए अस्पताल के अधिग्रहण को चुनौती दी गई है। याचिका में दलील दी गई है कि इस अधिग्रहण की वजह से भोपाल गैस पीड़ित मरीजों को बड़ी परेशानी हो सकती है । याचिका में कहा गया है कि राजधानी भोपाल में आज भी साढ़े तीन लाख गैस पीड़ित मरीज हैं । भोपाल में कोरोना से मरने वालों में 5 गैस पीड़ितों का भी ययाचिका में हवाला दिया गया है।