सरगुजा में बदला मौसम, आंधी- तूफान के बाद कई इलाकों में बिजली गुल

सरगुजा में बदला मौसम, आंधी- तूफान के बाद कई इलाकों में बिजली गुल

  •  
  • Publish Date - June 19, 2019 / 09:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा के कई इलाकों में मंगलवार को प्री मानसून की बौछारें पड़ने से गर्मी से राहत मिली। लोगों को गर्मी से फौरी तौर पर राहत जरुर मिली है लेकिन उमस की वजह से तापमान में कमी नहीं हुई। तेज बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों के किनारे पानी भर गया। तेज आंधी- तूफान की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल भी हो गई है।

ये भी पढ़ें – सीएम ने कई मंत्रियों के प्रभार बदले.. कौन से जिले का किसे बनाया गया…

बता दें कि बीते दिन रायपुर को छोड़ दें तो धमतरी, पेंड्रा, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर में खासी बारिश रिकॉर्ड हुई है। यही वजह है कि मौसम में ठंडक आ गई है। प्रदेश में सिर्फ बिलासपुर को छोड़ दें तो सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे आ गया है।

ये भी पढ़ें – भवन स्वामी की मौत के बाद वारिस को किराएदार के खिलाफ सीमित अधिकार, ह…

तापमान अभी भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। राजधानी रायपुर में सोमवार को 50 फीसद बादल छाए रहे। उमस थी, मगर ठंडक भी थी। शाम होते-होते तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं। जानकारी के मुताबिक मानसून उत्तर-पूर्वी क्षेत्र से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने जा रहा है।