Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: अमित शाह जो ठान लेते हैं करके रहते हैं, छत्तीसगढ़ दौरे से निकलेगा नक्सल समस्या का हल: पूर्व सीएम रमन सिंह

Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: अमित शाह जो ठान लेते हैं करके रहते हैं, छत्तीसगढ़ दौरे से निकलेगा नक्सल समस्या का हल: पूर्व सीएम रमन सिंह

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 03:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर: बीजापुर नक्सल हमले और अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। रमन सिंह ने कहा है कि घायल जवानों को जो इलाज मिल रहा रायपुर में वह संतुष्ट हैं, इसलिए मुझे लगता है कि रिकवरी तेजी से हो रही है और कैजुअल्टी होने की संभावना नहीं है। उन्होंने आगे कहा ​कि नक्सलवाद का समाधान अंतिम रूप से होना चाहिए। गृहमंत्री अमित शाह एक बार जो सोच लेते हैं करके रहते हैं, मुझे लगता है कि उनके दौरे से निर्णायक निष्कर्ष निकलेगा।

Read More: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बीजापुर हमले में घायल जवानों से फोन पर की बात, जाना हालचाल

बता दें कि सोमवार को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जगदलपुर में बीजापुर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे बासागुड़ा सीआरपीएफ कैंप में जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर नक्सल मुद्दे पर चर्चा की।

Read More: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: नक्सली प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर अमित शाह से कहा- किस किस से बदला लेंगे? 28 नक्सलियों की मौत की बात कबूली

वहीं, रायपुर में अमित शाह ने अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से मुलाकात की और घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। अमित शाह ने डॉक्टरों से भी मुलाकात की और घायल जवानों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल सहित कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि नक्सल मुठभेड़ में घायल 31 में से 13 जवानों को राजधानी रायपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य घायल जवानों को जगदलपुर और बीजापुर के अस्पतालों के भर्ती कराया गया है।

Read More: Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: दिल्ली वापसी से पहले अमित शाह ने शहीद दीपक भारद्वाज के पिता से फोन पर की बात, परिवार को दिया सांत्वना

इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक ले जाएंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं। गृह मंत्री शाह ने आगे कहा ​कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। फोर्स से बात में यह साफ है कि जवानों का मनोबल कम नहीं हुआ। और नए कैंप खोले जाएंगे, विकास और नए कैंप की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सलियों के मांद में घुसकर हमला किया जाएगा।

Read More: प्रदेश में कोरोना ने लगाई लंबी छलांग, आज के आंकड़ों ने डराया, 15 मरीजों की मौत

सरकार आदिवासी नेताओं के सुझाव मानकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। अमित शाह ने आगे कहा कि देश को विश्वास दिलाना चाहता ​हूं कि लड़ाई तेज होगी और विजय होगी। गृह मंत्री ने कहा कि कई अहम विषयों को लेकर चर्चा हुई है।

Read More: छत्तीसगढ़ी लोकगायक कांतिकार्तिक ने मार्मिक गीत के जरिए किया शहादत को सलाम, गीत सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे