मासूम ट्विंकल शर्मा की हत्या, सीएम भूपेश बघेल ने की हत्यारों को सजा दिलाने की मांग | CM bhupesh baghel demand judgement for twinkle sharma

मासूम ट्विंकल शर्मा की हत्या, सीएम भूपेश बघेल ने की हत्यारों को सजा दिलाने की मांग

मासूम ट्विंकल शर्मा की हत्या, सीएम भूपेश बघेल ने की हत्यारों को सजा दिलाने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : June 7, 2019/12:38 pm IST

रायपुर: यूपी के अलीगढ़ जिले में ढाई साल की मासूम बच्‍ची ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्‍या के बाद प्रदेश में तनाव का माहौल बना हुआ है। राजनीति, खेल, फिल्‍म समेत समाज के हर तबके लोग बड़ी संख्‍या में ट्वीट कर ट्विंकल शर्मा के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार से मासूम के हत्यारों को को सजा दिलाने की मांग की है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या की खबर हमारी इंसानियत पर सवाल खड़ा करती है।<br><br>इतनी अधिक निर्ममता के बारे में सोचकर ही दिल सहम गया।<br><br>मानवीय मूल्यों के संकट के इस समय में हम सबको एकसाथ खड़ा होना होगा।<br><br>आशा करता हूँ कि उत्तर प्रदेश की सरकार दोषियों को जल्द सजा दिलायेगी। <a href=”https://t.co/ifbyEVcyJD”>https://t.co/ifbyEVcyJD</a></p>&mdash; Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1136973739940241409?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 7, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या की खबर हमारी इंसानियत पर सवाल खड़ा करती है। इतनी अधिक निर्ममता के बारे में सोचकर ही दिल सहम गया। मानवीय मूल्यों के संकट के इस समय में हम सबको एकसाथ खड़ा होना होगा। आशा करता हूँ कि उत्तर प्रदेश की सरकार दोषियों को जल्द सजा दिलाएगी।

Read More: नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान, कहा- कई अधिकारी तो अभी भी दहशत में हैं कि कब ट्रांसफर ऑर्डर थमा दिया जाए

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, अलीगढ़ में क्रूर हत्‍या निर्दोष बच्‍चों के खिलाफ एक और अमानवीय और घिनौना अपराध है। मैं तो यह सोच भी नहीं पा रहूं कि बच्‍ची के माता-पिता को कितना कष्‍ट हो रहा होगा। हम लोग क्‍या बन गए हैं?

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>अलीगढ़ की मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है।अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। <a href=”https://t.co/2DUSCOm5qe”>https://t.co/2DUSCOm5qe</a></p>&mdash; Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) <a href=”https://twitter.com/priyankagandhi/status/1136862841670160390?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 7, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा है कि मासूम ट्विंकल शर्मा के साथ निर्दयतापूर्वक किए गए रेप से गुस्‍सा, आतंकित, लज्जित और बहुत दुखी हूं। मैं मांग करता हूं कि आतंकियों को सरेआम फांसी दे दी जानी चाहिए। इसके अलावा इस घिनौने अपराध के लिए कोई और सजा काफी नहीं है।