CM भूपेश बघेल का अमित शाह को करारा जवाब, कहा- सभी मामलों की CBI जांच होगी, बस 23 मई तक धैर्य रखें

CM भूपेश बघेल का अमित शाह को करारा जवाब, कहा- सभी मामलों की CBI जांच होगी, बस 23 मई तक धैर्य रखें

  •  
  • Publish Date - April 12, 2019 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही आरोप—प्रत्यारोप और राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जोरों पर है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को उनके बयान पर करारा जवाब दिया है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>मोदी जी जरा सामने आओ<br>अपना सच सबको दिखलाओ<br>देखो कैसे एक &#39;आईना&#39;<br>सच दर्शाये जी…<br><br>झूठी सारी जुमलेबाजी<br>चौकीदार है चोर का साझी<br>देखो दर्पण से घबराये<br>भागे मोदी जी!!!!<br><br>Dekho Aaina Modi Ji