सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, बीजेपी के दिग्गज बनाएंगे प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल

सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, बीजेपी के दिग्गज बनाएंगे प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल

  •  
  • Publish Date - October 23, 2020 / 02:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल । CM शिवराज सिंह चौहान मुरैना और पोहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज के साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता भी प्रचार में जोर आजमाइश करेंगे।

ये भी पढ़ें- रेलवे ने पूजा स्पेशल 3 ट्रेनों में बढ़ाई अतिरिक्त कोच, दुर्ग जम्मूत…

उपचुनाव वाले क्षेत्रों में आज उमा भारती की 3 सभाएं प्रस्तावित हैं। उमा भारती रायसेन, सागर और छतरपुर की विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। वहीं डबरा में नरेंद्र सिंह तोमर मोर्चा संभालेंगे। हाटपिपल्या में कैलाश विजयवर्गीय का रोड शो होगा तो सुरखी में फग्गन सिंह कुलस्ते जनसंपर्क करेंगे । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नेपानगर, मांधाता, हाटपिपल्या, ब्यावरा विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़’ का नाम देश के पर्यटन नक्शे में शा…

उपचुनाव की जंग में पूर्व CM कमलनाथ भी लगातार जनाधार जुटाने में लगे हुए हैं। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ आज सुवासरा और सांवेर विधानसभा में चुनावी सभा के साथ सेक्टर-मंडलम-बूथ सेक्टर के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे और कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कमलनाथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।