दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- संकट की घड़ी में मैं आपके साथ हूं, चिंता न करें

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- संकट की घड़ी में मैं आपके साथ हूं, चिंता न करें

  •  
  • Publish Date - April 25, 2020 / 06:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

भोपाल: लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। आज देर गुजरात में फंसे मजदूरों को मध्यप्रदेश लाया जा रहा है। बताया गया कि गुजरात में फंसे 2 से 3 लाख मजदूरों को वापस लाया जा सकता है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि मजदूर भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार उनकी चिंता कर रही है। कोई परेशान न हों, संकट की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं। ये मेरी ड्यूटी है कि आपको सकुशल घर पहुंचाया जाए।

Read More: जबलपुर में आज 16 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, अब यहां कुल मरीजों की संख्या 59

शिवराज सिंह ने आगे कहा ​कि अपने लॉक डाउन के दौरान राज्य के मजदूर जो मध्यप्रदेश के ही विभिन्न जिलों में फसे थे, आज से हमने उन्हें उनके जिलों में भेजना प्रारंभ कर दिया है। बस इत्यादि साधनों के माध्यम से उन्हें उनके गांव शहर भेजा जा रहा है। मजदूरों को उनके घर भेजने से पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। ऐसे 8 हज़ार मजदूरों को आज प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों से उनके जिले, गांव रवाना किया है। मेरा मजदूर भाइयों से निवेदन है कि आप चिंतित न हो, आपकी चिंता हम कर रहे हैं।

Read More: कोविड अस्पतालों में वॉलंटियर्स की सेवाएं लेगा स्वास्थ्य विभाग, 5000 हॉस्पिटल बडी बनाने की प्रक्रिया शुरू, पहले चरण में 233 को दी गई ट्रेनिंग

उन्होंने आगे कहा कि अन्य राज्यों में फंसे हमारे मजदूर भाइयों को भी हमने प्रदेश में लाना शुरू कर दिया है। कल मैंने महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की थी। आज गुजरात से 98 बसों से 2400 मजदूर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रवाना हुए हैं। राजस्थान से भी मजदूरों को लाना शुरू कर दिया गया है। प्रदेश की सीमाओं पर भी मजदूरों का दोबारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कोई परेशान न हों, संकट के इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं। ये मेरी ड्यूटी है कि आपको सकुशल घर पहुंचाया जाए।

Read More: पेट्रोलिंग कर रहे आरक्षक पर निगरानीशुदा बदमाश ने किया चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार