भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 11:30 बजे पुलिसकर्मियों से फोन पर चर्चा करेंगे । कोरोना से बचाव में जुटे पुलिसकर्मियों सेउनकी परेशानी जानेगें साथ ही उचित सलाह भी दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश ने जलाया दीया, तो भ…
सीएम शिवराज आज शाम 4 बजे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे। बता दें कि राजधानी भोपाल, इंदौर में बहुत तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ें हैं। इनकी कैसे रोकथाम हो सकती है, इस विषय पर सीएम शिवराज गहन मंथन करेंगे।
ये भी पढ़ें:विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने महावीर जयंती पर देशवासियों को बधाई दी, अपने संदेश में कही ये बात
बता दें कि बीते दिन राजधानी में फिर से 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के साथ ही अब भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है। सोमवार की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 पायी गई है। CMHO सुधीर कुमार डेहरिया ने इस बात की पुष्टी कर दी है।
बता दें कि सोमवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार 5 नए मरीज मिले हैं, इसके बाद सैम्पलों की जांच में 9 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिससे बाद अब राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अर्धशतक के अंकों को पार कर गई है।
गौरतलब है कि इसके पहले भी आज 23 नए मरीजों की पुष्टी हो चुकी है, ये कल की रिपोर्ट में पाए गए थे, इनमें से 20 लोग जमात में शामिल होने वाले लोग थे, इस प्रकार से देखा जाए तो कल और आज में राजधानी में मरीजों का ग्राम एकाएक बढ़ गया है।