सीएम करेंगे नवनिर्मित अंतरराज्यीय एयर कार्गो का लोकार्पण, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत

सीएम करेंगे नवनिर्मित अंतरराज्यीय एयर कार्गो का लोकार्पण, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत

  •  
  • Publish Date - January 6, 2021 / 06:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंच गए हैं। सीएम यहां एयरपोर्ट पर  लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवनिर्मित अंतरराज्यीय एयर कार्गो का लोकार्पण करेंगे।

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पलटवार, कहा- रमन सिंह फ्लाइट से जाएं दिल्ली और करें

जानकारी के मुताबिक कार्गो की मदद से किसानों और उद्यमियों को  सहूलियत दी जा रही है। किसानों को अपना अनाज देश विदेश में सामान पहुंचाने में  सहूलियत होगी।

ये भी पढ़ें- जेल डीजी के खिलाफ अधिकारियों ने खोला मोर्चा, जातिगत दुर्भावना का

अंतरराज्यीय एयर कार्गो के लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर  मौजूद हैं। सांसद शंकर लालवानी सहित कई और जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान अंतरराज्यीय एयर कार्गो के लोकार्पण के बाद ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।