कांग्रेस नेता अजय सिंह ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, ‘मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं’

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, 'मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं'

  •  
  • Publish Date - March 25, 2019 / 09:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

शहडोल। कांग्रेस नेता अजय सिंह लोकसभा चुनाव में सीधी सीट से लड़ने की इच्छा जताई हैं। कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा है कि, मुझे चुनाव लड़ने के लिए गृह ग्राम सीधी पसंद है
लेकिन पार्टी जहां से टिकट देगी मैं वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हूं।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, सत्ता में आने पर गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देंगे, जानिए पूरी बात

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, 2014 लोकसभा चुनाव में पहले उनका नाम सीधी लोकसभा में लड़ने के लिए था लेकिन टिकट फाइनल के 2 दिन पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें सतना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने सतना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि 2014 लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:विधायक विश्वास सारंग ने कहा- ‘जनता दिग्विजय सिंह का बंटाधार करेगी’

बता दें कि, अजय सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर ब्यौहारी विधानसभा के करकी गांव में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘अगर पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे अपने गृह ग्राम सीधी से प्रत्याशी बनाती है तो मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं’।