सभापति प्रमोद दुबे सहित कांग्रेस नेताओं ने निकाली साइ​किल रैली, दूध का दाम कम करने केंद्र सरकार से की मांग | Congress leaders including Chairman Pramod Dubey took out cycle rally, demanding from the central government to reduce the price of milk

सभापति प्रमोद दुबे सहित कांग्रेस नेताओं ने निकाली साइ​किल रैली, दूध का दाम कम करने केंद्र सरकार से की मांग

सभापति प्रमोद दुबे सहित कांग्रेस नेताओं ने निकाली साइ​किल रैली, दूध का दाम कम करने केंद्र सरकार से की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : July 3, 2021/12:36 pm IST

रायपुर: पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और दैनिक उपभोग की चिजों की बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर में कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित कई कांग्रेस नेताओं ने आज साइकिल यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार ने दूध की कीमतों में कमी करने की मांग की है। 

Read More: रोजाना नहाने से होते हैं ये साइड इफेक्ट्स, इम्यूनिटी पर भी पड़ता है बुरा असर…यहां जानें

प्रमोद दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रति माह की 3 तारीख को रायपुर को प्रदूषण मुक्त शहर बनाने एवं अन्य विषयों को लेकर विगत 65 माह से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसे अब जनआंदोलन के रूप में चलाया जाएगा। इसी कड़ी में दूध के दर में केंद्र सरकार ने 2 रुपए और खाद्य तेलों में केवल 3 माह में 43 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब आम जनता महंगाई के मार से त्रस्त हो चुकी है, मूल्यों पर केंद्र सरकार नियंत्रित न कर कालाबाज़ारी करने वालों को गोद मे बिठा रखी है। 

Read More: रमन सिंह को आयोग्य बताने पर चंद्रशेखर साहू का बड़ा पलटवार, कांग्रेस नेता जहां गए वहां उनकी पार्टी हारी पहले इसका जवाब दें’

उन्होंने आगे कहा कि इन्ही बातों को लेकर जनता के बीच जनांदोलन शुरू कर रेट कम करने की मांग की है। मध्यम वर्गीय परिवार अब गरीबी रेखा के नीचे आ चुके हैं। आज के रैली को प्रमोद दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, पुष्पेन्द्र परिहार, पार्षद मन्नू लाल यादव, वार्ड अध्यक्ष रोहित साहू, डॉ देवेंद्र, सेवा साहू संहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Read More: ऑनलाइन क्लास के दौरान गर्लफ्रेंड के साथ ऐसी हरकतें करने लगा छात्र, प्रोफेसर ने भी देख लिया वो सब कुछ जो….