कांग्रेस ने साधा निशाना, प्रवक्ता तिवारी ने कहा- हार के सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं मूणत, जनता को कर रहे गुमराह

कांग्रेस ने साधा निशाना, प्रवक्ता तिवारी ने कहा- हार के सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं मूणत, जनता को कर रहे गुमराह

  •  
  • Publish Date - June 24, 2019 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे हार के सदमे से नहीं उबर पा रहे हैं। पीसीसी प्रवक्ता विकास तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा है कि मूणत जनता को गुमराह कर रहे हैं। तिवारी ने मूणत के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार पर लगाए आरोप का जवाब भी दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है, मूणत के सवाल से ये तो साफ है कि भाजपा सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्री नही चलाते थे, बल्कि एक अधिकारी जिसे सुपर सीएम के नाम से जाना जाता था चलाते थे। अब जब एक ठेठ छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री जनहित के फैसले ले रहे है तो भाजपा के पूर्व मंत्री को तकलीफ होना लाजमी है।

यह भी पढ़ें : पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को हाईकोर्ट से राहत नहीं, चिटफंड कंपनी केस में हुई है एफआईआर 

बिजलि बिल से जुड़े मूणत के आरोप का बिंदुवार जवाब देते हुए तिवारी ने तथ्य भी सामने रखे हैं, जिनके अनुसार

:- Issue date (bill date) से due date तक का समय कुल 15 दिन होता है

:- कंपनी का प्रयास रहता है कि हर उपभोक्ता को बिल पटाने के लिए 15 दिन का समय मिले

:-issue date के दिन ही सभी उपभोक्ताओं की रीडिंग लेना और बिल बांटना एक ही दिन संभव नही है

:- issue date के लगभग 1 हफ्ते पहले से रीडिंग शुरू हो जाती है जो issue date तक खत्म करने का प्रयास रहता है.