सोशल मीडिया पर अपनी मांगों को लेकर वीडियो पोस्ट करना आरक्षक को पड़ा भारी, हुए निलंबित

सोशल मीडिया पर अपनी मांगों को लेकर वीडियो पोस्ट करना आरक्षक को पड़ा भारी, हुए निलंबित

  •  
  • Publish Date - October 15, 2019 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

जबलपुर: सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर पुलिसकर्मियों की मांग उठाना आरक्षक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की मांग वाला वीडियो पोस्ट करने के मामले को लेकर एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। विभाग आरक्षक को सस्पेंड करने के संबंध में विभाग ने हवाला देते हुए कहा है कि आरक्षक ने पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने की कोशिश की है।

Read More: फारूक अब्दुल्ला के परिवार ने फिर की घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश, बेटी साफिया और बहन हिरासत में

मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर की नुनसर पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक शुभम बाजपेयी ने बीते दिनों एक वाट्सअप ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में शुभम ने पुलिसकर्मियों की मांग का एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो पोस्ट करना उस वक्त शुभम को भारी पड़ गया जब विभाग के आला अधिकारियों ने उसे सस्पेंशन का आदेश थमा दिया।

Read More: बागी विधायक का यू टर्न, बीजेपी में हूं-यहीं रहूंगा, मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस के साथ होने का जताया भरोसा

मामले को लेकर एसपी अमित सिंह का कहना है कि आरक्षक के खिलाफ धूमिल करने और कदाचरण का दोषी पाए जाने के चलते कार्रवाई की गई है। शुभम को निलंबन के दौरान पुलिस लाइन में तैनात रहने का आदेश दिया गया है।

Read More: सिंधिया की लेटर पॉलिटिक्स, सीएम को याद दिलाए चुनाव पूर्व के वचन

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nTdGDhfYwj8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>