Covid Cases in Raipur Chhattisgarh 2021: रायपुर में आज सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, यहां नहीं मिला एक भी संक्रमित

Covid Cases in Raipur Chhattisgarh 2021: रायपुर में आज सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, यहां नहीं मिला एक भी संक्रमित

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

Covid Cases in Raipur Chhattisgarh 2021

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 165 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 281 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में आज 2 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13496 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: डेब्यू मैच में Ishan Kishan ने लगाया अर्धशतक, 50 लगाते ही मैदान में बजने लगा Happy Birthday to You

आज 165 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 99 हजार 853 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 82 हजार 638 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3719 हो गई है।

Read More: CM भूपेश बघेल और गुरुचरण सिंह होरा को ओलंपिक खेलों में विशेष अतिथि के तौर पर मिला आमंत्रण, सोमवार को टोक्यो के लिए रवाना होंगे होरा

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 16
दुर्ग- 10
राजनांदगांव- 07
बालोद- 02
बेमेतरा- 02
कवर्धा- 06
धमतरी- 04
बलौदाबाजार- 01
महासमुंद- 03
गरियाबंद- 04
बिलासपुर- 06
रायगढ़- 07
कोरबा- 06
जांजगीर- 17
मुंगेली- 00
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00
सरगुजा- 03
कोरिया- 08
सूरजपुर- 01
बलरामपुर- 01
जशपुर- 05
बस्तर- 14
कोंडागांव- 05
दंतेवाड़ा- 04
सुकमा- 10
कांकेर- 11
नारायणपुर- 00
बीजापुर- 12