रायपुर में सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

रायपुर में सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

  •  
  • Publish Date - April 11, 2020 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। राजधानी रायपुर में भी लॉकडाउन है,लेकिन सब्जी मंडियों में कोरना संक्रमण के खतरे के बीच भारी भीड़ उमड रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की तो धज्जियां उड़ गईं हैं। सब्जी वाले भी एक-दूसरे से सटकर दुकान लगाए हुए हैं। वहीं सब्जी खरीददारों की भारी भीड़ यहां उमड़ रही है। मंडी में मौजूद अधिकतर लोग तो बिना किसी पुखता इंतजाम के सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं। वहीं प्रशासन भी यहा लाचार नजर आा रहा है।

ये भी पढ़ें- सुनहरा मौका: सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी नौकरी, सैलरी 1,77,000 …

वहीं मंडी में सब्जियों की आवक घटने लगी है, इस वजह से मार्केट में सब्जियों का दाम बढ़ गया है। रायपुर में सब्जियां खरीदने पहुंचे लोग हर कीमत पर सब्जी खरीदने तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- 15 अप्रैल से ट्रेनों को चलाने की कोई योजना नहीं, रेल मंत्रालय ने मी…

देखें वीडियो-