दंतेवाड़ा उपचुनाव : प्रचार के अंतिम दिन सीएम करेंगे दो सभाओं को संबोधित

दंतेवाड़ा उपचुनाव : प्रचार के अंतिम दिन सीएम करेंगे दो सभाओं को संबोधित

  •  
  • Publish Date - September 21, 2019 / 03:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

बस्तर । दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा । 23 सितंबर को यहां मतदान होना है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए दंतेवाड़ा विधानसभा साख का सवाल बना हुआ है, आखिरी दिन कांग्रेस के लिए जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के लिए माहौल बनाएंगे, सीएम भूपेश बघेल की दो सभाएं बचेली और हीरानार में आयोजित की गईं हैं। सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में जनता से समर्थन मांगेंगे ।

ये भी पढ़ें- अंतागढ़ टेपकांड मामले में SIT को लगा झटका, खारिज हुई वाइस सैंपल के …

वहीं बीजेपी भी बस्तर में अपने इकलौते सीट को बचाने की पूरी ताकत लगा रही है। बीजेपी ने यहां दिवंगत भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को मैदान में उतारा है, कुल मिलाकर दोनों ही सियासी पार्टियां इस बार यहां सहानुभूति कार्ड खेल रही है।
ये भी पढ़ें- इतिहास में पहली बार मुंबई नहीं, बल्कि ‘मिनी मुंबई’ में आयोजित होगा …

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बस्तर संभाग की 12 सीटों में से केवल दंतेवाड़ा में ही बीजेपी को जीत हासिल हुई थी। बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में हुई मौत के बाद से ये सीट खाली है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Pv0wYMT8Akg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>