मासूम की मौत पर सरकार का मरहम, सहकारिता मंत्री ने पीड़ित परिवार को सौंपा 4 लाख 11 हजार का चेक

मासूम की मौत पर सरकार का मरहम, सहकारिता मंत्री ने पीड़ित परिवार को सौंपा 4 लाख 11 हजार का चेक

  •  
  • Publish Date - June 12, 2019 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

भिण्ड। जिले के बगलुरी गांव में बीते 9 जून को एक मकान में भीषण आग लगने से एक चार माह की मासूम की जलकर मौत हो गई थी। मनीष कुशवाह के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई थी । इस घटना में दमकल विभाग को कई बार फोन लगाने के बाद भी फोन रिसीव नहीं किया गया था । इस दौरान घर पर मौजूद महिला ही आग बुझाने की नाकाम कोशिश करती रहीं। घटना में 4 माह की मासूम की जलकर मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- एनएमडीसी डिपॉजिट 13 में परियोजना पर रोक, पेड़ कटाई की जांच करेगी तीन…

स्थानीय लोगों की प्रशासन के खिलाफ बढ़ती नाराजगी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को मदद का ऐलान किया था। बुधवार को सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह पीड़ित के घर पहुंचे । सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण
कर पीड़ित परिवार को 4 लाख 11 हजार का चेक सौंपा।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ कैबिनेट ने तय की पीएससी परीक्षा के लिए नई आयु सीमा, और भी अह…

बता दें कि बगलुरी गांव में एक कमरे में फैली आग में से 4 साल की एक बच्ची को तो मां ने बचा लिया लेकिन दूसरे कमरे के अंदर सो रही 4 माह की मासूम भीषण आग में जिंदा जल गई थी । आग से पूरी गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया था । स्थानीय लोगों की प्रशासन के खिलाफ बढ़ती नाराजगी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार को मदद का ऐलान किया था। जिसकी राशि का चेक लेकर खुद सहकारिता मंत्री पीड़ित परिवार के घर पहुंचे ।