इंदौर। जिले के परदेशीपुरा थाने पर कार्रवाई करने पहुंची नगर-निगम की टीम से थाना प्रभारी की जोरदार बहस हुई। निगम अधिकारियों के मुताबिक थाने पर साढ़े 5 लाख रुपये का संपत्ति कर बकाया है। पिछले 5 सालों से थाने ने टैक्स अदा नहीं किया है। टैक्स वसूलने के लिए नगर- निगम की टीम परदेशीपुरा थाने पहुंची थी।
ये भी पढ़ें- दर्दनाक हादसे में पति- पत्नी की मौत, आक्रोशित लोगों ने की ट्रक में …
नगर -निगम की उगाही टीम को देखकर थाना प्रभारी आग बबूला हो गए। इस दौरान ने निगम अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया की उन्हें टैक्स वसूलने का अधिकार नहीं है। थाना प्रभारी ने नगर निगम के निगमायुक्त से भी इस मुद्दे पर बहस की ।
ये भी पढ़ें- स्टील प्लांट का प्रोडक्ट खरीदने आई टीम को निवेशक समझ बनाया बंधक, जा…
थाना प्रभारी का साफ कहना है कि निगम अधिकारियों को थाने से संपति कर वसूलने का अधिकार ही नहीं है। नगर निगम अधिकारी भी वसूली के लिए अड़े रहे ।