भोपाल । मध्य प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वालों के लिए लागू राज्य बीमारी सहायता और दीनदयाल उपचार योजना बंद कर दी गई है। स्वास्थ्य संचालक ने फंड की कमी बताते हुए दोनों योजनाओं के कार्ड रिन्यू नहीं करने का आदेश जारी किया है। आदेश प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षकों को दिया गया है।
ये भी पढ़ें- जज साहब, राहुल की योजना के 6 हजार मिलते ही शुरु कर दूंगा भरण-पोषण आदेश की राशि, पति
राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत निजी अस्पतालों में भी मरीजों का निःशुल्क इलाज होता था। दीनदयाल उपचार योजना में सरकारी अस्पताल में 30 हजार तक का इलाज फ्री था। ये दोनों योजनाएं प्रदेश में शिवराज शासनकाल में लागू की गई थीं। योजना बंद करने के आदेश जारी होते ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है। बीजेपी सवाल उठा रही है कि एक तरह कांग्रेस गरीबों के लिए न्यूनतम आय तय करने की बात कर रही है और दूसरी ओर गरीबों से इलाज का अधिकार तक छीन लिया गया है। वहीं कांग्रेस नए सिरे से योजना लांच करने की बात कह रही है।