रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के चलते प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ी हुई है। चुनावी समर में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में लोरमी क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरसअल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मंगलवार दोपहर को राजधानी में हुए गोली कांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। धरमलाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप्प हो गई है। सरेआम लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। अल्प अवधी में ही लोगों का सरकार से मोह भंग हो गया है।
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित श्री साई मोटर्स के मालिक संजय अग्रवाल को एक आरक्षक ने गोली मार दी। हादसे से घायल कारोबारी को गंभीर हालत में अस्पातल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरन उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
वहीं, इस घटना को लेकर रायपुर ऑटो डीलर ऐसोशियन के पदाधिकारियों ने एसएसपी आरिफा शेख से मुलाकाम की और आरोपी मनोज सेन को पुलिस विभाग से बर्खास्त कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/5fza8obiPIY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>