प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मारपीट, पूर्व महापौर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष के समर्थकों के बीच चले लात-घूंसे

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मारपीट, पूर्व महापौर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष के समर्थकों के बीच चले लात-घूंसे

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 09:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

भोपाल।  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक में जमकर हंगामा हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपस में  मारपीट की तस्वीरें भी सामने आई हैं। पूर्व महापौर विभा पटेल के समर्थक और अन्य कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की वारदात सामने आई है।

ये भी पढ़ें- 3 हजार करोड़ के जमीन घोटाले में 17 आरोपियों के खिलाफ सीएम ने दिए FIR

पूर्व महापौर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है। पूर्व महापौर विभा पटेल, जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा समर्थकों के बीच ये मारपीट हुई है। युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अनिल मिश्रा पर भी मारपीट का आरोप लगा है। युवा कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राय से मारपीट की बातें सामने सामने आ रही हैं। इस दौरान मीडिया को कवरेज करने से भी रोका गया।

ये भी पढ़ें- ममता के मंत्री जाकिर हुसैन को मौत के घाट उतारने बम से हमला, हालत गं…

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ये मारपीट हुई है। कांग्रेस नेताओं ने भोपाल बंद को लेकर  बैठक बुलाई थी, इसी दौरान कांग्रेस के नेता आपस में उलझ गए। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 20 फरवरी को बंद को लेकर  बैठक हो रही थी।  

ये भी पढ़ें- डोंगरगढ़ में रोप-वे की लगेज ट्रॉली गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों ने