9 एयरपोर्ट से रद्द की गई फ्लाइट सेवाएं फिर से शुरू, डीजीसीए ने दिए निर्देश

9 एयरपोर्ट से रद्द की गई फ्लाइट सेवाएं फिर से शुरू, डीजीसीए ने दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - February 27, 2019 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नई दिल्ली।भारतीय वायु सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी विमानों के घुसने की घटना के बाद सीमावर्ती इलाकों के साथ 9 एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवाएं रोक दी गई थी। बंद किए गए सभी एयरपोर्ट से सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है। डीजीसीए ने सभी एयरपोर्ट से फिर से फ्लाइट सेवा बहाल करने की अनुमति दे दी है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने की भारत से बातचीत की पेशकश, कहा अगर युद्ध होता  

फिलहाल डीजीसीए ने NOTAM को खत्म कर दिया है। NOTAM के तहत कुछ समय के लिए पायलटों को सुरक्षा या किसी अन्य कारण से परिस्थितियों को देखते हुए अलर्ट जारी किया जाता है। इसके तहत हवाई सेवा और आवागमन बंद कर दी जाती है।

गौरतलब है कि आज सुबह भारत के वायु क्षेत्र सीमा में पाकिस्तानी विमान आने के बाद भारत ने पाकिस्तान सीमा से लगे कई बड़े एयरपोर्ट पर फ्लाइटें स्थगित कर दिया था।जिसके चलते 9 एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को रोका गया था। श्रीनगर, लेह, जम्मू में फ्लाइट ऑपरेशन को रोका गया। इसके साथ अमृतसर, पठानकोट और शिमला जाने वाली फ्लाइट भी रोकी गई थी।