’छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री’ पर पूर्व सीएम रमन सिंह का तंज, कहा- देखते हैं इस फार्मूले का क्रियान्वयन होता है या नही

’छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री’ पर पूर्व सीएम रमन सिंह का तंज, कहा- देखते हैं इस फार्मूले का क्रियान्वयन होता है या नही

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

राजिमः छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यकाल को 17 दिसंबर दो साल पूरे होने जा रहे हैं। इसी के साथ ही एक बार फिर प्रदेश में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री वाली बात एक बार फिर सामने आने लगी है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बाद अब पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार में ढाई-ढाई साल के सीएम के फार्मूले पर तंज कसा है।

Read More: ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त अभियान जारी, मजहर और शाहनवाज के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

दरअसल राजिम दौरे के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर बंद कमरे में हाईकमान ने ऐसी चर्चा की थी, तो देखना होगा इस तरह के फार्मूले का क्रियान्वयन होता है या नहीं। डायल 112 में किसानों का रकबा काटे जाने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के किसानों का रकबा काटा गया है। हर क्षेत्र में रकबा बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी।

Read More: दुष्कर्म करने और वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक को भी उनके बयान को लेकर आ़ड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि युवतियों और महिलाओं से दुष्कर्म के मामलों में सार्वजनिक रूप से ऐसा बयान देना ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किरणमयी नायक ने कहा है कि युवतियां पहले अपनी सहमति से संबंध बनाती हैं और बाद में रेप का मामला दर्ज करवाती है।

Read More: आतंकियों का मददगार कांग्रेस नेता चढ़ा पुलिस के हत्थे! चेकपोस्ट तोड़कर आतंकवादियों के साथ फरार होने का है आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले धरम लाल कौशिक ने भी ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री के मुद्दे पर तंज कसा था। कौशिक ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में ढाई साल के कार्यकाल वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे वाले बयान पर कांग्रेस आलाकमान को तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। साथ ही सवाल किए हैं कि आलाकमान बताए कि छग में ढाई-ढाई साल का कार्यकाल है क्या?

Read More: किसानों की तकलीफ देखकर बहुत दुख होता है, सरकार कदम उठाएः धर्मेंद्र

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा प्रवास पर जाते समय मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आलाकमान मुझे कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी ली है। आलाकमान के कहने पर आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं।

Read More: नड्डा मामले में बंगाल पुलिस का एक्शन, अबतक 3 FIR, सात गिरफ्तार