कांग्रेस सरकार को शिवराज की चेतावनी, कहा- लड़ाका हूं, किसानों को परेशान किया तो नहीं करने दूंगा राज

कांग्रेस सरकार को शिवराज की चेतावनी, कहा- लड़ाका हूं, किसानों को परेशान किया तो नहीं करने दूंगा राज

  •  
  • Publish Date - May 7, 2019 / 01:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

मुरैना: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मध्यप्रदेश में दो चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद आगामी दो चरणों के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनावी मैदान में मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मुरैना पहुंचे। यहां उन्होंने जहां एक ओर जनता से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर के पक्ष में वोट करने की अपील की वहीं, दूसरी ओर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को चेतावनी भी दे डाली। उन्होेंने मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि दुबला पतला जरूर हूं, लेकिन लड़ाका हूं। किसानों को परेशान किया तो सरकार नहीं चलाने दूंगा।

Read More: Amrit Pharmacy को शो कॉज नोटिस, मरीज के परिजनों को बेची थी एक्सपायरी दवाई

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मुरैना की 2-3 सीटें और जीत जाते तो आपका सीएम शिवराज ही होता। विधानसभा चुनाव में थोड़ी कसर रह गई थी, लेकिन अब उसका भरपाई करने का वक्त आ गया है।

Read More: ज्वेलर्स में आयकर छापा, चेकिंग में 85 लाख जब्त होने के बाद आईटी ने दी दबिश

वहीें, भिंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान के बिगड़े बोल सामने आए। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की बेइमान सरकार को हम सबक सिखाएंगे। सरकार झक मारकर किसानों का कर्ज माफ करना पड़ेगा। किसानों की मांगे सरकार को पूरी करनी ही पड़ेगी, मामा निपट लेगा। आप चिंता न करें, टाइगर अभी जिंदा है।

Read More: निलंबित आईपीएस रजनेश सिंह को हाईकोर्ट से आंशिक राहत

उन्होंने आगे कहा कि यह मत समझना सीएम नहीं हुं तो कमजोर हो गया हूं। मैं दुबला पतला जरूर हुं, लेकिन दम बहुत है टाइगर अभी जिंदा है, लड़ाई होगी। इस दौरान शिवजराज सिंह चौहान की जुबान फिसल गई और उन्होंने लहार को लाहौर कह दिया, लेकिन अपनी गलती सुधार करते हुए लहार के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि जल्दबाजी के चलते लहार नहीं पहुंच पाया।

दीजिए जवाब और जीतिए इनाम, आप सब से अनुरोध है इसे शेयर जरूर करें

Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?
Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?
Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?
Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?
Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?
Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?
Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?
Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?
Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?
Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?
Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?
Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?
Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?
Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?
Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?
Question 16 -क्या दिग्विजय सिंह भोपाल का चुनाव जीत पाएंगे ?
Question 17- क्या छत्तीसगढ़ में इस बार मोदी लहर है ?
Question 18- क्या प्रियंका गाँधी कांग्रेस के लिए गुडलक साबित हो पाएंगी ?