पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया बीजेपी ज्वाइन करने की ये वजह, कहा- आगे जो होगा देखा जाएगा..

पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया बीजेपी ज्वाइन करने की ये वजह, कहा- आगे जो होगा देखा जाएगा..

  •  
  • Publish Date - April 23, 2020 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी ज्वाइन करने की वजह बताया है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए तोमर ने खुलकर अपनी बातें कही है। कहा कि जनता भगवान है, वह जानती है कि हमने गलत नहीं किया है।

Read More News: कोरोना पर WHO की चेतावनी, कोई देश न बरते लापरवाही, लंबे वक्त तक साथ रह सकता है वायरस

वहीं कांग्रेस छोड़ने को लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के राज में ग्वालियर का विकास नहीं हो रहा था। अस्पताल, राशन, सड़कों के निर्माण के लिए पैसे नहीं मिल रहे थे। इसके अलावा मील के मजदूरों का काम नहीं हो रहा था। जिसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया था।

Read More News: दरिंदगी की सारी हदें पार, पिशाच बने आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद आंख फोड़ी, गंभीर हालत में 

इन सब कारणों से बीजेपी ज्वाइन करना पड़ा। तोमर ने आगे कहा कि मुझे परिणाम का कोई फिक्र नहीं। आगे जो होगा देखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हाल ही में शिवराज मंत्रिमडल का विस्तार हुआ है। अभी फिलहाल 5 मंत्रियों को विभाग का बंटवारा किया गया है।

Read More News: पदयात्रा के दौरान जान गंवाने वाली नाबालिग की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, मौत के असल कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं