कांकेर। नगरपालिका के सब इंजीनियर हेमंत देवांगन पर गंभीर आरोप लगे है। साल 2017 से फरवरी 2019 तक 10 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो में इंजीनियर हेमंत देवांगन अधिकारियों की सील बनाकर फर्जी तरीके से पास करता रहा। ऑडिट टीम ने 40 फाइलों को सत्यापन के लिए जब जगदलपुर भेजा तो वहां के अफसरों ने सभी फाइल में अपने दस्तखत ना होने की बात कहते हुए इसे फर्जी बताया है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री लेंगे वन मंडलाधिकारिय…
इस मामले में 30 मई को मंत्री शिव डहरिया ने सब इंजीनियर को निलंबित करने का आदेश देते हुए पूरे मामले की जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांगी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए 31 मई को संचालक और नगरीय प्रशासन सचिव ने हेमंत देवांगन को निलंबित किया है। पूरे मामले की जांच के बाद किन ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने की नीयत से ये काम किया गया है, इसकी जांच के बाद निलंबित सब इंजीनियर पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-रोजा खोलने आए युवक पर नामी बदमाश ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत
बता दें कि हेमन्त देवांगन पर 10 करोड़ 26 लाख के 23 निर्माण कार्यो को फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पास किए जाने का आरोप है। इन कार्यो को सत्यापन के लिए पेमेंट बुक कार्यालय जगदलपुर भेजे जाने का प्रावधान है। आरोप है कि हेमंत देवांगन ने उसे जगदलपुर कार्यलय ना भेज खुद ही सील बनाकर गड़बडी की थी।